सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऑनलाइन बिज़नेस से कैसे कमाए घर बैठे।

मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट की मदद से कैसे कमाये पैसे घर बैठे। 

Digital Business: इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप इस वर्ष 2020 और आने वाले वर्षो में अपने मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से कैसे ऑनलाइन बिज़नेस कर के घर बैठे पैसा कमा सकते है। Digital Business

Top 5 Business ideas for 2020 / digital business / online business / earn money from home

ऑनलाइन बिज़नेस से कैसे कमाए घर बैठे।

घर बैठकर कमाने के तरीके (Best Future digital business ideas)

घर बैठे आप आने वाले सालो में और इस साल कैसे अपने लैपटॉप, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है इसी की जानकारी हम आपको देने वाले है। आप सभी के पास मोबाइल भी है  इंटरनेट कनेक्शन भी तो क्यों ना इन की मदद से ऑनलाइन बिज़नेस किया जाये। जब बनेगा डिजिटल गाँव तभी तो बनेगा डिजिटल भारत। Digital Business

आप लोगो म कोई स्टूडेंट है, कोई किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था  करता है और आप ही में कोई ऐसा भी है जो पढ़ा लिखा होने के बावजूद बेरोज़गार है और जॉब ढूंढ रहा है। Digital Business

Top 5 Business ideas for 2020 / digital business / online business / earn money from home

किसान भाई भी अगर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो वो भी इस पोस्ट को पढ़ सकते है और काम शुरू कर सकते है। अपने जीवन में हताश होने की ज़रूरत नहीं है भारत में जिओ, एयरटेल इंटरनेट कनेक्शन सिर्फ टिकटोक, यूट्यूब पे वीडियो देखने के लिए नहीं लॉच किया गया है। Digital Business

मोबाइल और लैपटॉप का मकसद इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन जॉब्स या ऑनलाइन बिज़नेस से सम्बन्ध है। तो आइये जानते है वो कौन से बिज़नेस है जो हम ऑनलाइन कर सकते है। Digital Business

घर बैठे पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीके ( 5 ways to earn money online)

दोस्तों आपको यहां में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट 5 तरीके बताने वाला हूँ जिनमे किसी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है न ही कोई फ्रॉड है। तो शुरू करते है - Digital Business

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

freelancing जॉब्स भारत में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अकाउंट बना कर डेली मल्टीप्ल प्रोजरक्टस पर काम कर सकते हो। भारत में काफी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है में आपको दो वेबसाइट का लिंक दूंगा आपको दोनों वेबसाइट पर जाना है अपना पअकाउंट बनाना है और सही सही इनफार्मेशन भर देनी है और मल्टीप्ल कंपनी को अप्लाई कर देना है। यहां से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो। यहां फ्री प्रोजेक्ट्स भी होते है और पेड भी तो आपको फ्री वाले प्रोजेक्ट्स पर ही अप्लाई करना है। तो यह दो वेबसाइट है - FreelancerUPwork


Top 5 Business ideas for 2020 / digital business / online business / earn money from home

2. एफिलिएट डिजिटल मार्केटिंग (Affiliate Digital Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है की आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचना है और कंपनी आपको कमिशन देगी। सबसे बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जो बिलकुल आसान है और जहां किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं है वो है Amazon affiliate program आपको में लिंक दूंगा उस पर क्लिक करना है और amazon associate program पर अकाउंट बनाना है और फिर वह से आपको जो भी प्रोडक्ट किसी को बेचना है या बहुत सारे प्रोडक्ट्स आपको बेचने है तो आप उनके लिंक अपनी आईडी से शेयर कर सकते हो। आपके काफी दोस्त फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्रम, आदि पर होंगे तो आप उनसे शेयर कर सकते हो। या किसी को किसी प्रोडक्ट की ज़रूरत है तो आप उसको ऑनलाइन खरीदने का सुझाव दे सकते हो और उसको अपनी आईडी का लिंक शेयर कर सकते हो। जब वो उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको 5 से 15 प्रतिशत तक कमिशन दिया जायेगा। लिंक यहां है अपना अकाउंट बनाये - Amazon Affiliate Program

3. किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (Kindle Direct Publishing)

Kindle Direct Publishing अमेज़न कंपनी का एक प्रोग्राम है उन टीचर्स, लेखक, स्टोरी वरिटेरस के लिए जो अपनी किताब लिखना चाहते है और उसको ऑनलाइन बेच कर पैसा कमाना चाहते है। आपको लिंक दिया जायेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है अपना अकाउंट बनाना है और जिस भाषा में आप लिखना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट करना है। Kindle Direct Publishing का सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना है। अब आप स्टूडेंट्स के लिए नर्सरी से कक्षा 12 तक किसी भी विषय की किताब लिख कर अपलोड कर सकते है। किसी भी तरह की इंग्लिश और हिंदी स्टोरीज लिख सकते हो। आप जब वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको सरे जानकारी मिल जयेगी। अच्छे से पढ़े और समझे, बस जल्दबाज़ी नहीं करनी है। 

Top 5 Business ideas for 2020 / digital business / online business / earn money from home

4.क़्वालिटी आर्टिकल लिख कर  (UC NEWS WE MEDIA)

यह भी एक ऑप्शन ऐसा है जहां आपको अपनी भाषा में लिखने का मौका मिलता है यहां आप रोज़ाना के समाचार, अपने आस-पास की घटना, पर्यावरण संबंधित, कोरोना सम्बंधित, लॉक डाउन, बॉलीवुड, क्राइम, खेल, आदि पर लेख लिख सकते हो और खुद की वीडियो भी डाल सकते हो। यहां आपको एक लेख का 150 से 250 रुपये मिल जाता है। तो अगर आप लिखना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आपको लिंक दिया जा रहा है आप लिंक पर जाये और रजिस्ट्रेशन करे और लिखना शुरू करे। लिंक - UC We-media program


5. ऑनलाइन फोटो बेच कर (Sell Photos Online)

यह भी एक आसान बिज़नेस है जो आप आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से आसानी से कर सकते हो। आपको बस कुछ ओरिजिनल फोटो लेनी है अपने मोबाइल, या कैमरा से और उनको इंटरनेशनल वेबसाइट पर बेच देना है। यह फोटो जब कोई इंटरनेशनल कंपनी खरीदती है तो वो इन फोटो को अपने अखबार, मैगजीन, फिल्म शूटिंग, वेबसाइट के लिए इस्तेमाल करती है। तो आपको फोटो लेनी है खेतो की, किसान की, धर्म स्थल, अपने शहर, रोड, ट्रांसपोर्ट, पशु, पक्षी, इतिहास से सम्बंधित और आपकी फोटो कम से कम 3 मेगा पिक्सल वाले कैमरा से होनी चाइये और ज़्यादा अच्छा कैमरा हो तो और बहेतर है। वेबसाइट के लिंक निचे दिए जा रहे है -

रजिस्ट्रेशन में या किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम के लिए कमेंट करे और अपनी राय ज़रूर दे। और अपने दोस्तों तक हमारी पोस्ट तो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे। 

#digitalgaanv  #digitalbusiness #onlinebusinessideas #onlinebusiness2020

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बढ़िया सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्मे।

सरसों की खेती के लिए टॉप 4 हाइब्रिड किस्में। ज़्यादा उत्पादन, और ज़बरदस्त मार्किट डिमांड। सबसे अधिक उपज वाली हाइब्रिड सरसों  की उन्नत 4 किस्में। varieties of hybrid mustard उत्पादन भी ज़बरदस्त, मार्किट डिमांड भी शानदार और तेल की मात्रा की प्रतिशत भी इन सरसों की किस्मों में सबसे ज़्यादा।  varieties of hybrid mustard  सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्में  किसान भाइयो मध्य सितम्बर चल रहा है और सरसों की बुवाई चल रही है। varieties of hybrid mustard जो किसान भाई सरसो की खेती करना चाहते है varieties of hybrid mustard और सरसो की खेती से ज़्यादा उत्पादन चाहते है वो हमारे द्वारा बताई जा रही सरसो हाइब्रिड की टॉप चार किस्मों के बारे में ज़रूर जाने। varieties of hybrid mustard  यह भी पढ़े - किसान करे इस महंगी औषधि की खेती और हर 4 महीने में कमा सकते है 30 से 40 लाख प्रति एकड़। सबसे पहले जो किस्म आती है उसका नाम है - पायनियर- 45s46  यह हाइब्रिड सरसो में बहुत ही अच्छी किस्म मानी जाती है। varieties of hybrid mustard इसकी जो शानदार विशेषता है वो यह है की इसकी शाखाओ से फलियों की संख्या ज़

गन्ने की इस नई किस्म 14201 और 13235 के बारे में, लागत कम और उत्पादन ज़्यादा।

Sugarcane variety : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान,  Sugarcane CO 14201  variety  लखनऊ द्वारा विकसित CO 14201 और  CO 13235 को 0238 के विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं।  Sugarcane CO 13235 variety Sugarcane CO 14201 and CO 13235 variety गन्ने की इस नई किस्म में लाल सड़न (रेड रॉट) रोग से लड़ने की क्षमता बहुत ज्यादा है Sugarcane CO 13235 variety और बेधक कीट भी कम नुकसान पहुंचाते हैं, साथ ही इस किस्म का गन्ना बिलकुल सीधा खड़ा रहता है, जिससे इसको बंधाई की कम जरूरत पड़ती है। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा विकसित CO 14201 और CO 13235 को 0238 के विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं। Sugarcane CO 14201  variety गन्ने की CO 15023 वैरायटी CO 15038 से ज़्यादा उत्पादन देती है। गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक डॉ. ज्योत्सेंद्र सिंह बताते हैं, "परीक्षण आंकड़ों पर गहन चर्चा के बाद यह पाया गया, कि इस शीघ्र गन्ना किस्म में प्रचलित किस्म 'को. 0238' से ज्यादा उपज क्षमता के साथ-साथ ज्यादा चीनी परता भी मिला है।  आज जब गन्ने की ' 0238' किस्म में बृहद स्तर पर ला

ग्राम प्रधान के पास क्या पावर होती है और ये काम कैसे करती है।

ग्राम प्रधान पावर : क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की बैठकों में,  Power Of Gram Pradhan  बजट और उनसे संबंधित योजनाओं को भी मंजूरी दी जाती है। पंचायती राज विभाग के पास कई योजनाओं और नीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी है।  Power Of Gram Pradhan ग्राम प्रधान पावर (Power Of Gram Pradhan) उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण सूची का काम अंतिम चरण में है।  Power Of Gram Pradhan  आरक्षण सूची जारी होने के बाद, किसी भी दिन यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।  Power Of Gram Pradhan  दावेदार, जो राज्य चुनाव आयोग को देख रहे हैं, अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण चुनाव में देरी हुई है।  Power Of Gram Pradhan यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान की कितनी सैलरी होती है। पंचायती राज विभाग के अनुसार, राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था है।  Power Of Gram Pradhan  इसमें प्रधान का पद बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी स्थिति में, यह जानना आवश्यक है कि प्रधानाचार्य के अधिकार क्या हैं और वे कैसे काम करते हैं? इसलिए हम आपको प्रबंधन से जुड़ी सभी महत्