इस नींबू से कमाए पूरा साल पैसा।

कोलकाता पत्ती नीबूं की कमर्शियल फार्मिंग। 

नीबूं के बाग़ से सालाना 4-5 लाख रुपये की कमाई। नीबूं की एक ऐसी वैरायटी जिसका उत्पादन बहुत शानदार है और इस वैरायटी का मार्किट में  रेट भी शानदार मिलता है। इस नीबूं की वैरायटी का नाम है कोलकाता पत्ती नीबूं (Kolkata Patti Lemon) इसकी पूरी जानकारी आपको दी जाएगी। Kagzi Lemon Farming in India

इस नींबू से कमाए पूरा साल पैसा।

कोलकाता पत्ती नीबूं (Kolkata Patti Lemon)

नीबूं की इस वैरायटी का नाम है कोलकाता पत्ती नीबूं (Kolkata Patti Lemon) और इस वैरायटी को कागज़ी नीबूं, मेक्सिकन, बारह मासी के नाम से भी मशहूर है। हमारे उत्तर भारत में जितनी भी नीबूं की वैरायटी प्रचलित है वो दिसंबर और जनवरी में फल देती है जिस से किसान को नुक्सान यह होता है की उस समय मार्किट में नीबूं का रेट ना के बराबर होता है। इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) की खूबी यह है की यह वैरायटी मई और जून में प्रोडक्शन देती है। बड़े साइज का नीबूं की डिमांड बहुत कम होती है और छूटे साइज का नीबूं मार्किट में ज़बरदस्त तरीके से बिकता है। और इसके छोटे से पेड़ पर ही काफी नीबूं आजाते है। इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) का जो नीबूं होता है उसका साइज नार्मल होता है यानी के कागज़ी नीबूं  Kagzi Lemon Farming in India


मई और जून के महीने में फल देने की वजह से इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) की डिमांड मार्किट में बहुत ज़्यादा रहती है क्युकी यही 3-4 गर्मी के महीने होते है जिनमे नीबूं की डिमांड बहुत ज़्यादा होती है। और मार्किट में इसका रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो आसानी से बिक जाता है। इस से हमारे किसान भाइयो को प्रोडक्शन भी अच्छा मिल जाता है और किसान भाइयो की इनकम भी अच्छी हो जाती हैं। 

इस वैरायटी का सर्दियों में भी फूल आता है जो इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) का फूल आता है वो आता है अक्टूबर के महीने में। तो जो सर्दियों  आता है किसान उसको तोड़ दे जिस से फल आप गर्मियों वाला ले सके। जो फूल फरवरी में आएगा उसको थामे रखे उसका फल आपको मई जून में मिल जायेगा और आपका नीबूं अच्छे रेट पर मार्किट में बिकेगा। Kagzi Lemon Farming in India


इस नींबू से कमाए पूरा साल पैसा।

लगाने की विधि, लागत और कमाई (Kolkata Patti Lemon

एक एकड़ में 8×8 फुट की दूरी पे 600 पौधे लगा सकते है। लमसम एक एकड़ में 50 से 60 हज़ार का खर्च आता है। इसमें आपको पहले ही साल से 10 से 12 किलो प्रति पौधा प्रोडक्शन मिल जाती है। पहले ही साल आपकी लागत पूरी हो जाती है। और दूसरे साल से 3 से 4 लाख प्रति एकड़ की आपकी कमाई शुरू हो जाती है। Kagzi Lemon Farming in India

तापमान और मिट्टी 

इस लेमन की वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) के लिए तापमान जो उत्तर भारत का रहता है वो कमयाब है बीएस इसमें जो थोड़ी दिक्कत आती है वो आती है बरसात के मौसम में। बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। सबसे पहले आप अपने खेत में यह इंतज़ाम करे की आपके खेत में पानी ना रुके। मतलब की आपके खेत में पानी ना भरे। अगर बलवई दोमट मिट्टी हो वो भी बेस्ट है, रेतीली मिट्टी हो वो भी बेस्ट है, बस चिक्कन मट्टी ना हो। अगर किसी के खेत में चिक्कन मिट्टी हो तो वो दो दो फुट के गड्ढे खुदवा दे।  गड्ढो के अंदर रेट या दोमट मिटटी डाल दे। फिर इस पौधे (Kolkata Patti Lemon) अंदर लगाए। बरसात में एक बार किसी भी फंगीसाइड का स्प्रे निम्बू के पौधे फंगीसाइड की जड़ो में ज़रूर करे। Kagzi Lemon Farming in India

इस नींबू से कमाए पूरा साल पैसा।

लगाने का सही समय, उत्पादन और मार्किट रेट (Kolkata Patti Lemon)

बेस्ट सीज़न इसका लगाने का (Kolkata Patti Lemon) सितम्बर से जून तक रहता है। जुलाई अगस्त बरसात  महीनो में इसको बिलकुल भी न लगाया जाये। गर्मी के मौसम में इसका रेट मार्किट में 50 से 60 रूपये प्रति किलो आसानी से मिल जाता है। जब पौधा 3 से 4 साल का का होजयेगा तब एक पौधे की प्रोडक्शन (Kolkata Patti Lemon) कम से कम 80 से 100 किलो प्रति पौधा मिल जाता है। Kagzi Lemon Farming in India

किसानो को सन्देश (Kolkata Patti Lemon)

किसानो को डिजिटल गाँव का यही सन्देश है की अगर किसान भाई इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) को लगाना चाहते है तो किसी भी नर्सरी से पौधा स्वस्थ ले। ओरिजिनल और स्वस्थ पौधा ही खरीदे। डुप्लीकेट वैरायटी से बचे। धोखा धड़ी काफी चलती है उस से सावधान रहे। अगर आप ओरिजिनल पौधा लगाते है तो आपको अच्छी फार्मिंग मिलेगी और इस वैरायटी से (Kolkata Patti Lemon) आपका प्रोडक्शन भी आपको उम्दा मिलेगा और आप शानदार तरीके से अच्छी कमाई कर पीएंगे। Kagzi Lemon Farming in India


अगर किसान भाई नीबूं की इस वैरायटी (Kolkata Patti Lemon) के पौधे खरीदना चाहते है तो इस आप इस पते से खरीद सकते हो फार्म बाबा बागवानी नर्सरी गाँव पाटवी अम्बाला हरयाणा। व्हाट्सप्प नंबर 7015842336

हमारी ओर से बागवानी की जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसको सभी किसानो तक शेयर ज़रूर करे और हमे किसी भी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। 

#lemonvariety #lemonfarming #lemonkheti #नीबूंकीखेती #digitalkisan #digitalgaanv 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बढ़िया सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्मे।

गन्ने की इस नई किस्म 14201 और 13235 के बारे में, लागत कम और उत्पादन ज़्यादा।

ग्राम प्रधान के पास क्या पावर होती है और ये काम कैसे करती है।