सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने ?

पेटीएम सर्विस एजेंट बने और कमाए 30 हज़ार रूपए हर महीना।

स्टूडेंट्स, टीचर्स, किसान, हाउसवाइफ और गाँव-शहर का हर नागरिक PAYTM SERVICE AGENT बन के अपने घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। इसी की जानकारी डिजिटल गाँव में आज आपको दी जाएगी की आप PAYTM SERVICE AGENT बन के कैसे घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। 

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने ?

PAYTM क्या है 

पेटीएम (PAYTM) एक भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी है जो नॉएडा में  स्थित है। पेटीएम (PAYTM) 11 भाषाओ में उपलब्ध है और इसका प्रयोग ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन बुकिंग,ऑनलाइन ट्रांसफर, ऑनलाइन बिल भुगतान, ऑनलाइन यात्रा टिकट बुकिंग, ऑनलाइन फिल्म टिकट बुकिंग, ऑनलाइन इवेंट बुकिंग जैसे किराने की दुकानों, फलों और सब्जी की दुकानों, रेस्तरां, पार्किंग, टोल में ऑनलाइन पैसे का लेन देन के लिए  Paytm QR code का इस्तेमाल किया जाता है। 

पेटीएम सर्विस एजेंट प्रोग्राम 

पेटीएम सर्विस एजेंट प्रोग्राम PAYTM SERVICE AGENT एक कमीशन बेस्ड प्रोग्राम है जिसमे हम घर बैठे आराम से महीने के 30 हज़ार रुपये कमा सकते है। अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट PAYTM SERVICE AGENT बनना चाहते हो तो आपकी उम्र  कम से कम 18 साल से अधिक होनी चाइये और आपके पास कम से कम एक स्मार्टफोन होना बहुत ज़रूरी है। 

पेटीएम सर्विस एजेंट बन के क्या करना होगा 

पेटीएम सर्विस एजेंट PAYTM SERVICE AGENT बनकर जितनी भी आपके आसपास दुकानें है जैसे- फलों, सब्ज़ियों, किराने की दुकाने और आपके आस पास प्राइवेट स्कूल, प्राइवेट हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप, मोल आदि जहां भी रोज़ाना पैसे का लेनदेन होता हो उनको आपको पेटीएम  के बारे में बताना है और उनके मोबाइल में पेटीएम एप इनस्टॉल करा कर QR code लगाना है। PAYTM SERVICE AGENT जितनी जगह आप QR code लगाते हो उतना पेटीएम आपको कमीशन देगा।

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने ?

आपको इन सबको जाकर बताना है की आपको डिजिटल पेमेंट लेनी है और कैसे  डिजिटल पेमेंट करनी है। और पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम POS मशीन का कैसे प्रयोग करना है। PAYTM SERVICE AGENT  ऑनबोर्ड कराना होगा पेटीएम में। ऐसी ही आपको 150 + दुकानों को पेटीएम का मर्चेंट बनाना है। पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम POS मशीन जैसे जितने पेटीएम के प्रोडक्ट्स है उनकोआपको  प्रमोट करना है और उनको इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है। जितना आप यह सब करोगे  उतना आपको पेटीएम कमीशन देगा। 


अगर आपकी  दूकान है या आप घर बैठे पेटीएम PAYTM SERVICE AGENT से कमाई करना चाहते हो तो आप पेटीएम की मदद से मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, रेल, बस, हवाईजहाज़ का ऑनलाइन टिकट आदि करते हो तब भी पेटीएम PAYTM SERVICE AGENT आपको कमीशन देता है। 

तो आप पेटीएम PAYTM SERVICE AGENT  से दो तरीके से पैसे कमा सकते एक आप फील्ड में जाकर दुकानों, रेस्ट्रॉन्ट, मेडिकल, स्कूल आदि को पेटीएम से ऑनबोर्ड करा सकते हो। और दूसरा यह की आप घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर आदि  कर के पेटीएम से पैसा कमा सकते हो। 

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने ?

पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बने 

पेटीएम सर्विस एजेंट PAYTM SERVICE AGENT बनने के लिए आपको पेटीएम की वेबसाइट पर जाना होगा PAYTM SERVICE AGENT इस लिंक से आप PAYTM SERVICE AGENT वेबसाइट ओपन करे उसके बाद ऊपर Apply now दिया हुआ है उस पर क्लिक करना है। अब सामने एक फॉर्म आजयेगा इसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है। पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दे। आपने  अपना webinar चुन लिया होगा जो सोमवार और ब्रस्पतिवार होता है। यह webinar session बिलकुल भी मिस ना करे इसमें आपको ट्रैंनिंग दी जयेगी। इसमें आपको कंपनी बताएगी की आपको कैसे काम करना है। 


अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट बन जाते हो तो पेटीएम पहले एक महीने का जो कमीशन होगा उसको सिक्योरिटी के तोर पर रख लेगा और अगले महीना का आपको आपके अकाउंट में पाय करता रहेगा। 

पेटीएम सर्विस एजेंट कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाइये 

पेटीएम सर्विस एजेंट बनने लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और कोई भी एक एजुकेशनल सर्टिफिकेट होना चाइये। 

डिजिटल बिज़नेस में आज PAYTM SERVICE AGENT से सम्बंधित जो जानकारी आपको दी गयी इसके बारे में कुछ भी पूछना है तो हमे कमेंट करे या हमे digitalgaanv745@gmail.com पर मेल करे। हमारी इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे।  

#paytm #paytm_service_agent #digitalbusiness #digitalvillage #digitalgaanv

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बढ़िया सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्मे।

सरसों की खेती के लिए टॉप 4 हाइब्रिड किस्में। ज़्यादा उत्पादन, और ज़बरदस्त मार्किट डिमांड। सबसे अधिक उपज वाली हाइब्रिड सरसों  की उन्नत 4 किस्में। varieties of hybrid mustard उत्पादन भी ज़बरदस्त, मार्किट डिमांड भी शानदार और तेल की मात्रा की प्रतिशत भी इन सरसों की किस्मों में सबसे ज़्यादा।  varieties of hybrid mustard  सरसों की टॉप चार हाइब्रिड किस्में  किसान भाइयो मध्य सितम्बर चल रहा है और सरसों की बुवाई चल रही है। varieties of hybrid mustard जो किसान भाई सरसो की खेती करना चाहते है varieties of hybrid mustard और सरसो की खेती से ज़्यादा उत्पादन चाहते है वो हमारे द्वारा बताई जा रही सरसो हाइब्रिड की टॉप चार किस्मों के बारे में ज़रूर जाने। varieties of hybrid mustard  यह भी पढ़े - किसान करे इस महंगी औषधि की खेती और हर 4 महीने में कमा सकते है 30 से 40 लाख प्रति एकड़। सबसे पहले जो किस्म आती है उसका नाम है - पायनियर- 45s46  यह हाइब्रिड सरसो में बहुत ही अच्छी किस्म मानी जाती है। varieties of hybrid mustard इसकी जो शानदार विशेषता है वो यह है की इसकी शाखाओ से फलियों की संख्या ज़

गन्ने की इस नई किस्म 14201 और 13235 के बारे में, लागत कम और उत्पादन ज़्यादा।

Sugarcane variety : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान,  Sugarcane CO 14201  variety  लखनऊ द्वारा विकसित CO 14201 और  CO 13235 को 0238 के विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं।  Sugarcane CO 13235 variety Sugarcane CO 14201 and CO 13235 variety गन्ने की इस नई किस्म में लाल सड़न (रेड रॉट) रोग से लड़ने की क्षमता बहुत ज्यादा है Sugarcane CO 13235 variety और बेधक कीट भी कम नुकसान पहुंचाते हैं, साथ ही इस किस्म का गन्ना बिलकुल सीधा खड़ा रहता है, जिससे इसको बंधाई की कम जरूरत पड़ती है। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा विकसित CO 14201 और CO 13235 को 0238 के विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं। Sugarcane CO 14201  variety गन्ने की CO 15023 वैरायटी CO 15038 से ज़्यादा उत्पादन देती है। गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के निदेशक डॉ. ज्योत्सेंद्र सिंह बताते हैं, "परीक्षण आंकड़ों पर गहन चर्चा के बाद यह पाया गया, कि इस शीघ्र गन्ना किस्म में प्रचलित किस्म 'को. 0238' से ज्यादा उपज क्षमता के साथ-साथ ज्यादा चीनी परता भी मिला है।  आज जब गन्ने की ' 0238' किस्म में बृहद स्तर पर ला

ग्राम प्रधान के पास क्या पावर होती है और ये काम कैसे करती है।

ग्राम प्रधान पावर : क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की बैठकों में,  Power Of Gram Pradhan  बजट और उनसे संबंधित योजनाओं को भी मंजूरी दी जाती है। पंचायती राज विभाग के पास कई योजनाओं और नीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी है।  Power Of Gram Pradhan ग्राम प्रधान पावर (Power Of Gram Pradhan) उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 के लिए आरक्षण सूची का काम अंतिम चरण में है।  Power Of Gram Pradhan  आरक्षण सूची जारी होने के बाद, किसी भी दिन यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है।  Power Of Gram Pradhan  दावेदार, जो राज्य चुनाव आयोग को देख रहे हैं, अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण चुनाव में देरी हुई है।  Power Of Gram Pradhan यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान की कितनी सैलरी होती है। पंचायती राज विभाग के अनुसार, राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था है।  Power Of Gram Pradhan  इसमें प्रधान का पद बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी स्थिति में, यह जानना आवश्यक है कि प्रधानाचार्य के अधिकार क्या हैं और वे कैसे काम करते हैं? इसलिए हम आपको प्रबंधन से जुड़ी सभी महत्